
नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को 2-0 से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने पहला मैच पारी व 272 रन से अपने नाम किया इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत की इस जीत के बाद टीम को हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिली। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दावा किया है कि भारत का यह युवा खिलाड़ी टीम के लिए गेम चेंजर साबित होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दो युवा बल्लेबाज रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने निर्भिक होकर बल्लेबाजी की और अपने प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने शतक लगाया तो पृथ्वी ने अपने करियर के पहले मैच में ही शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शॉ को पूरी सीरीज में 118.5 के औसत से 237 रन बनाने किए मैन ऑफ द सीरीज मिली।