
महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी रस्साकशी में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं। अनिल विज कंगना रनौत के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। अनिल विज ने शनिवार को कहा कि मुंबई शिवसेना या संजय राउत के बाप की नहीं है। कंगना रनौत अपनी मुहिम जारी रखें।
अनिल विज ने कहा कि कंगना रनौत को पुलिस सुरक्षा दी जाए, उसे खुलकर सच बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। आप किसी को सच बोलने से रोक नहीं सकते।
गौरतलब है कि कंगना रनौत द्वारा मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जैसा बताए जाने वाले बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। कंगना ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर आ’रोप लगाया था कि राउत उन्हें मुंबई न आने की खुले आम धम’की दे रहे हैं।