
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना पॉजिटव पाया गया है। सीएम योगी ने फोन पर उनका हाल जाना है। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।
सीएम योगी ने फोन कर सेहत की ली जानकारी
सीएम योगी ने मथुरा के जिलाधिकारी को फोन कर महंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन से भी फोन पर बात की और उनसे तत्काल महंत को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। जन्मोत्सव के बाद वह स्टेट बैंक स्थित राम मंदिर पर रुके हुए थे।
महंत के शिष्यों ने बताया कि बुधवार रात्रि 12 बजे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मस्थान में ठाकुरजी के अभिषेक के समय भी बैठे रहे थे। उनके शिष्य ने ही अभिषेक की परंपरा का निर्वहन किया था। जन्मोत्सव के बाद स्टेट बैंक स्थित राम मंदिर पर महंत रूके हुए थे।