
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76,472 मामले सामने आए हैं और 1,021 लोगों की मौ’त हो गई है।
इसी के साथ देश में अब पिछले तीन दिनों से लगातार 75 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। जहां बुधवार से गुरुवार के बीच देश में 75 हजार 760 नए मामले दर्ज हुए हैं, वहीं शुक्रवार तक यह संख्या 77 हजार 266 थी। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार 973 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले तीन दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा जा’नें जा रही हैं।
रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.23 प्रतिशत है। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।