
झांसी जिला जेल में 128 कैदी कोरोना वायरस जां’च रिपोर्ट में पॉजि’टिव पाए गए, जिसके बाद जेल के चार बैरकों को अस्पताल में तब्दील किया गया है। पहले 120 कैदी पॉजि’टिव पाए गए थे। महानिदेशक (जेल) के एक प्रवक्ता ने कहा, “दो कैदी में कोरो’ना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जबकि 126 कैदी में लक्षण नहीं थे।” झासी में अब तक जिला जेल में 748 कै’दियों की जां’च हुई, जिसमें से 126 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं।
झांसी के जिला जेल में गुरुवार को बड़ी संख्या में कै’दियों के को’रोना संक्रमि’त होने की सूचना से खल’बली मच गई। जेल के अंदर 202 कैदियों के कोरोना वायरस पॉजि’टिव होने की सूचना के बाद से जिला व जेल प्रशासन के साथ स्वा’स्थ महकमा हाई अलर्ट पर है। जेल के अंदर ही कई कैदियों की जांच भी की जा रही है, जबकि संक्र’मितों को कोविड अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
कानपुर में सबसे ज्यादा कानपुर में दस मौ’तें
गाजियाबाद में 115 कोरोना संक्रमित मिले, 399 डिस्चार्ज हुए और कोई मौ’त नहीं हुई। कानपुर नगर में 182 कोरोना संक्र’मित मिले, 76 डिस्चार्ज किए गए और सर्वाधिक 10 लोगों की मौ’त हुई। मेरठ में 58 कोरोना संक्रमित मिले, 34 डिस्चार्ज हुए और 2 की मौ’त हुई। वाराणसी में गुरुवार को 49 कोरोना सं’क्रमित मिले, 15 डिस्चार्ज हुए और किसी की मृ’त्यु नहीं हुई। झांसी में 204 कोरोना संक्रमित मिले, 90 डिस्चार्ज हुए और एक व्यक्ति की मौ’त हुई। आगरा में 24 कोरोना संक्रमित मिले, पांच लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मौ’त नहीं हुई। गोरखपुर में 67 कोरोना संक्र’मित मिले, 56 डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मौ’त हुई। प्रयागराज में 126 कोरोना संक्रमि’त मिले, 30 डिस्चार्ज हुए और किसी की मौ’त नहीं हुई। मुरादाबाद में 61 कोरोना संक्र’मित मिले, 18 डिस्चार्ज हुए और एक की मौ’त हुई।