
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है, ‘नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बने रहने का नैतिक रूप से कोई अधिकार नहींहै.’ साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि मोदी भ्रष्टाचार को संरक्षण देते हैं.
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदीने रविवार को बेंगलुरू में एक जनसभा के दौरान कर्नाटक में भ्रष्टाचार का मसला उठाया था. उन्होंने राज्य में लोकायुक्त-लोकपाल न होने का भी उल्लेख किया और लोगों से राज्य को कांग्रेस-मुक्त करने का अाह्वान किया.
सोमवार को सिद्धारमैया इसी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसमें उन्होंने कहा, ‘मोदीगुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वहां नौ साल तक लोकायुक्त का पद खाली था.
इसीलिए ऐसी बात कहने का उन्हें नैतिक अधिकार नहीं है.’सिद्धारमैया ने कहा, ‘कर्नाटक सरकारपर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप का अगर प्रधानमंत्री के पास कोई आधार है तो वे सबूत दें.’ उनके मुताबिक़, ‘प्रधानमंत्री ने राज्य के बारे में झूठ बोलकर कन्नड़ अस्मिता पर चोट की है.’
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा अध्यक्षहत्या के एक मामले में जेल में रहे हैं. यहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद का ऐसा प्रत्याशी (बीएस येद्दियुरप्पा) सबके सामने पेश किया है जो खुद जेल में रह चुका है.’