
गुजरात विधान सभा चुनाव ज्यों-ज्यों करीब आता जा रहा है सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग तीखी होती जा रही है। कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी संभाले हुए हैं। गुरुवार (26 अक्टूबर) को सुबह सबेरे ही राहुल ने वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, “”डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है।
आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।” राहुल गांधी इससे पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को “गब्बर सिंह टैक्स” बता चुके हैं। राहुल का ये तंज लोगों को इतना भाया कि ट्विटर पर गब्बर सिंह टैक्स हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में आ गया था। इस हैशटैग को यूज करके मोदी सरकार पर काफी तंज कसे गये।
राहुल गांधी भी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर राहुल गांधी ने सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रीट्वीट के मामले में पीछे छोड़ दिया था। गुजरात में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव नतीजा 18 दिसंबर को आएगा।
नरेंद्र मोदी सरकार ने एक जुलाई 2017 से पूरे देश में सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह जीएसटी लागू किया था। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू किए जाने के बाद पहले विधान सभा चुनाव हैं। गुजरात में जीएसटी बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है।
गुजराती व्यापारियों द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद “कमल की फूल, मेरी भूल” लिखी पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। वहीं केंद्र सरकार ने हाल ही में कई वस्तुओं-सेवाओं की जीएसटी दरों में बदलाव किया जिसमें गुजराती खाखरा भी था।