गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक 74 बच्चों की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इसे लेकर जनता में भारी गुस्सा है। जनता जवाब मांग रही है कि आखिरकार उसने भाजपा को क्यों चुना था।
इसी क्रम में आज #united against hate के बैनर तले छात्र संगठनों, समाज सेवियों और SIO के सदस्यों ने यूपी भवन के गेट पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ‘योगी मोदी मुर्दाबाद-मुर्दाबाद’ ‘तुमसे यह न हो पाएगा, इस्तीफा दो’ ’74 मासूमों की जान के ज़िम्मेदार, योगी सरकार..सरकार..’ ‘मासूमों की हत्या नहीं सहेंगे..नहीं सहेंगे…’ के नारों से आसमान गूंज रहा था। प्रदर्शन में समाज सेवी नदीम खान, जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहित पांडे, शेहला राशिद ,अज़रुद्दीन, नावेद चौधरी, खालिद सैफी, सिराज तालिब, शहज़ाद अली और बड़ी तादाद में छात्र संगठनों ने भाग लिया। जैसेःSIO, BASO, BAPSA, कैंपस फ्रंट, आदि ने भाग लिया।
#united against hate नामक अभियान हाल ही में मॉब लिंचिंग के खिलाफ शुरू किया गया है। देश भर में इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।